Vistara Flight Priority Landing: दिल्ली से मुंबई आ रहे विस्तारा के एक विमान को एक 'मामूली' तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को यहां प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया. एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और अभी उसकी जांच की जा रही है. Vistara के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान को उतारे जाने से थोड़ी देर पहले विस्तारा की उड़ान UK 995 में एक मामूली तकनीकी खामी पायी गयी है. यह विमान 14 अगस्त 2024 को दिल्ली से मुंबई आ रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा ने विमान में सवार लोगों की संख्या बताए बिना कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया और विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा. 

एक सूत्र के अनुसार Airbus A320 नियो विमान में चालक दल के सात सदस्यों समेत लगभग 165 लोग सवार थे. 

मुंबई में उतरी विस्तारा की फ्लाइट

उड़ान पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ के अनुसार, उड़ान UK995 ने सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह अपराह्न 12 बजकर 29 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. Vistara ने बताया कि सभी यात्री विमान से उतारे गए, जिसके बाद विमान की आवश्यक जांच की गयी. 

एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी

गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहे एयर इंडिया के विमान से बुधवार को सुबह एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई. एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान में 116 यात्री सवार थे. 

हवाई अड्डे के निदेशक एम. सी. जयराजन ने वास्को में संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुई थी. उन्होंने बताया कि पक्षी के टकराने के कारण विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई.