Vistara Flight: टल गया बड़ा हादसा, बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट के इंजन में आई खराबी
Vistara Flight: स्पाइसजेट के विमान में खराबी आने के बाद अब बुधवार को बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा के एक फ्लाइट का इंजन खराब हो गया. हालांकि सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Vistara Flight: स्पाइसजेट के विमान में खराबी की घटना के बाद एक और एयरलाइंस के फ्लाइट में बुधवार को खराबी आ गई. बैंकॉक से दिल्ली आ रही Vistara की एक फ्लाइट का इंजन दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद खराब हो गया. हालांकि सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद इंजन में से एक में मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी आ गई.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लैंडिंग के दौरान इंजन में आई खराबी
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रनवे को खाली करने के बाद Vistara विमान के पायलट ने इंजन नंबर 2 को बंद कर दिया, क्योंकि वह इंजन नंबर 1 का इस्तेमाल कर सिंगल टैक्सींग कराना चाहता था.
हालांकि अंत में इंजन नंबर 1 के फेल होने के कारण, विमान को पार्किंग बे में ले जाने के लिए दो ट्रक लाया गया था. उन्होंने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं.
विस्तारा ने दिया बयान
विस्तारा (Vistara) के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा: दिल्ली में उतरने के बाद, पार्किंग बे पर कर लगाने के दौरान, हमारी फ्लाइट यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में 05 जुलाई, 2022 को मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी आ गई थी.