Vistara Flight Emergency Landing: भारत में विमानों को मिल रही बम ब्लास्ट की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी दी गई है. इसके बाद इस विमान को आपात स्थिति में एयरपोर्ट पर उतारा है.  

विमान में सवार थे 134 पैसेंजर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्र ने बताया कि Boeing 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है. विमान आज सुबह सात बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा. सूत्रों के अनुसार, विमान में 134 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे. 

एक सूत्र ने बताया, "फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.20 बजे रवाना हुई विस्तारा फ्रैंकफर्ट उड़ान बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7.45 बजे यहां आपात स्थिति में उतरी." 

विस्तारा को मिला था सिक्योरिटी अलर्ट

विस्तारा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि फ्रैंकफर्ट से मुंबई की ओर से आ रहे विमान में सुरक्षा अलर्ट मिला था जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया. 

विमानन कंपनी ने कहा, "फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए 16 अक्टूबर को उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 के बारे में सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी दी गई थी." 

मुंबई एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. 

विस्तारा ने एक बयान में कहा, "विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को इससे उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए विमान को अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है. हम सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं."