Vistara: दिल्ली से गोवा जा रही विस्तारा की फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट पर की लैंडिंग, एयरलाइन ने बताई इसकी वजह
Vistara Delhi-Goa Flight: दिल्ली से गोवा जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट को मुंबई भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गोवा एयरपोर्ट पर भीड़ को देखते हुए विस्तारा की इस फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया है.
Vistara Delhi-Goa Flight: सैलरी विवाद को लेकर मुश्किल में घिरी विस्तारा एयरलाइन को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. रविवार को दिल्ली से गोवा जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट को मुंबई भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गोवा एयरपोर्ट पर भीड़ को देखते हुए विस्तारा की इस फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी.
विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने X पर कहा, गोवा एयरपोर्ट पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण दिल्ली से गोवा (DEL-GOI) की उड़ान UK847 को मुंबई (BOM) की ओर मोड़ दिया गया है. और इसके 1430 बजे मुंबई (BOM) पहुंचने की उम्मीद है. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
शाम तक गोवा पहुंचेगी फ्लाइट
Vistara की वेबसाइट के अनुसार, उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के लिए दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 17:15 बजे गोवा में उतरेगी.