विस्तारा एयरलाइंस शुरू कर रही है ये इंटरेनशनल फ्लाइट, जल्द बुक करें टिकट
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. कंपनी ने लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 19 नवम्बर तक रिटर्न टिकट मात्र 16549 रुपये में दिया.
विमान में मिलेंगी कई सुविधाएं
विस्तारा एयरलाइंस इस फ्लाइट के लिए लगातार काउंटडाउन चला रही है. ये फ्लाइट Airbus A320neo विमान के जरिए चलाई जा रही है. इस एयरक्राफ्ट में तीन तरह की सीटें उपलब्ध हैं. इसमें बिजनेस क्लास, इकोनॉमी क्लास और प्रीमियम क्लास की सीटें होती हैं. आप इस एयरक्राफ्ट में टीवी शो, अपनी पसंद की फिल्में और संगीत सुन सकते हैं.
ये होगी फ्लाइट की टाइमिंग
मुंबई से ये फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर लगभग 1.25 बजे कोलम्बो पहुंचेगी. वापसी में कोलम्बो से ये फ्लाइट 2.25 बजे चलेगी और शाम को 05 बजे मुंबई पहुंचेगी.
यहां से बुक करें टिकट
टिकटों की बुकिंग विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट http://airvistara.com के जरिए ऐप के जरिए और कंपनी के अधिकृत एजेंटों के जरिए की जा सकती है.