राजस्थान घूमने जाना होगा और आसान, विस्तारा एयरलाइंस शुरू करेगी ये फ्लाइट
बजट एयरलाइंस विस्तारा 04 अक्टूबर से जोधपुर और उदयपुर को दिल्ली और मुंबई से जोड़ने के लिए नई फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है. एयरलाइंस एक फ्लाइट जहां उदयपुर से मुंबई के बीच चलाएगी वहीं दूसरी फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी.
बजट एयरलाइंस विस्तारा 04 अक्टूबर से जोधपुर और उदयपुर को दिल्ली और मुंबई से जोड़ने के लिए नई फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है. एयरलाइंस एक फ्लाइट जहां उदयपुर से मुंबई के बीच चलाएगी वहीं दूसरी फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी.
ये होगा किराया
विस्तारा एयरलाइंस की ओर से शुरू की जा रही फ्लाइटों के तहत उदयपुर से मुंबई के लिए शुरू की जा रही फ्लाइट का एक तरफ से किराया 4599 रुपये तय किया गया है. वहीं उदयपुर से दिल्ली के लिए शुरू की जा रही फ्लाइट का एक तरफ से किराया 4399 रुपये रखा गया है. जोधपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट का किराया 6499 रुपये रखा गया है.
ये होगा शिड्यूल
फ्लाइट के दौरान मिलेगी ये सुविधा
विस्तारा एयरलांइस की इन फ्लाइट्स में एक बार बोर्ड करने के बाद आप फ्लाइट के दौरान अपने पसंद के टीवी शो और फिल्मों का आनंद ले सकेंगे. आपको एयरलाइसं की ओर से यहां वाईफाई इंटरटेंटमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस की सुविधा दी जाएगी. विस्तारा एयरलाइंस की इन फ्लाइटों को www.airvistara.com, Vistara’s iOS, Android mobile apps और किसी भी Online Travel Agencies (OTAs) के जरिए बुक कराया जा सकता है.