Vistara Airlines: भारतीय पैसेंजर्स के लिए अब खाड़ी देशों में जाना और भी ज्यादा आसान होने वाला है. विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने मुंबई से मस्कट के बीच अपनी डेली, नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू कर दिया है. इससे विस्तारा मिडिल ईस्ट में भी अपने दखल को बढ़ाएगी. टाटा ग्रुप (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के बीच संयुक्त उद्यम विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) के लिए यह गल्फ देशों में चौथा डेस्टिनेशन है. 

क्या है मस्कट की फ्लाइट का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक मस्कट के लिए डेली फ्लाइट 20.30 बजे उड़ान भरेगी जो कि 9.35 बजे मस्कट पहुंचेगी. वहीं वापसी में 22.55 से मस्कट से उड़ान भरकर 3.10 पर मुंबई पहुंचेगी.

 

गल्फ देशों में चौथी डेली सर्विस

एयरलाइन ने कहा कि गल्फ देशों से आने वाले पैसेंजर्स की संख्या और डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे एयरलाइन इस क्षेत्र में अपनी दखल बढ़ा रहा है. अबू धाबी और जेद्दा के बाद मस्कट तीसरी गल्फ डेस्टिनेशन है, जिसे पिछले चार महीनों में विस्तारा ने अपने नेटवर्क में जोड़ा है. इसके अलावा विस्तारा मुंबई और दुबई के बीच भी डेली फ्लाइट की सर्विस देती है.

विस्तारा के CEO विनोद कन्नन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में अपने फुटप्रिंट को लगातार बढ़ा रही एयरलाइन ने अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मस्कट के लिए डेली ऑपरेशन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि भारत और खाड़ी क्षेत्र के राज्यों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध और मजबूत सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों ने हमारी विकास योजनाओं को काफी गति दी है और अन्य मध्य पूर्वी मार्गों पर हमारा सफल व्यवसाय इसका प्रमाण है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कितना बड़ी है विस्तारा की फ्लीट

विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के पास 54 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 41 एयरबस A320, पांच एयरबस A321neo, पांच Boeing 737- 800NG और तीन Boeing 787-9 Dreamliner शामिल हैं.