Vistara Airlines लेकर आया फ्लाइट बुकिंग पर जबरदस्त ऑफर्स, बस 14 हजार रुपये में भरे विदेश के लिए उड़ान
Vistara Airlines offers: विस्तारा एयरलाइंस ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों को टिकट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट देने के लिए अर्ली मानसून सेल अनाउंस किया है.
Vistara Airlines offers: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) अपने कस्टमर्स के लिए 'अर्ली मानसून सेल' (Early Monsoon Sale) अनाउंस किया है. इसमें उन्हें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. विस्तारा ने बताया कि इस ऑफर में यात्री केवल 1,699 में फ्लाइट से सफर कर सकेंगे.
विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, "हमारी अर्ली मॉनसून सेल के साथ आपकी अगली छुट्टियों के लिए बुकिंग करने का समय आ गया है! हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर रियायती किराए का आनंद लें. जल्दी करें."
1,699 रुपये में मिलेगी फ्लाइट
विस्तारा के 'अर्ली मानसून सेल' (Early Monsoon Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,699 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 3,459 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 7,439 रुपये से शुरू होता है.
वहीं इंटरनेशन यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 14,249 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 18,899 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 47,099 रुपये से शुरू होता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
31 दिसंबर तक की बुकिंग पर मिलेगा ऑफर
विस्तारा (Vistara) ने बताया कि कस्टमर्स को 20 जून से लेकर 31 दिसंबर तक की फ्लाइट बुकिंग पर इसका फायदा मिलेगा. यह ऑफर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों यात्रियों के लिए है. अधिक जानकारी के लिए कस्टमर्स Vistara Airlines की ऑफिशियल वेबसाइट (www.airvistara.com) पर विजिट कर सकते हैं.