Vistara शुरू कर रही है ये इंटरनेशनल फ्लाइट, कंपनी ने दिया सस्ते टिकट का ये ऑफर
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. 19 नवम्बर तक इस फ्लाइट में टिकट बुक करने पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है.
Vistara एयरलाइंस श्रीलंका घूमने का शानदार मौका लाई है. विस्तारा 25 नवम्बर 2019 से मुंबई से कोलम्बो के बीच एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. 19 नवम्बर तक इस फ्लाइट में टिकट बुक करने पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है.
इतने रुपये में बुक करें रिटर्न टिकट
Vistara एयरलाइंस मुंबई से कोलम्बो के बीच शुरू हो रही फ्लाइट के लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर लाई है. इस ऑफर के तहत 19 नवम्बर तक रिटर्न टिकट मात्र 16549 रुपये में बुक की जा सकती है.
ये होगी फ्लाइट की टाइमिंग
मुंबई से ये फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर लगभग 1.25 बजे कोलम्बो पहुंचेगी. वापसी में कोलम्बो से ये फ्लाइट 2.25 बजे चलेगी और शाम को 05 बजे मुंबई पहुंचेगी.
यहां से बुक करें टिकट
टिकटों की बुकिंग विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट http://airvistara.com के जरिए ऐप के जरिए और कंपनी के अधिकृत एजेंटों के जरिए की जा सकती है.