विस्तारा एयरलाइंस ने मुंबई से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की है. बुधवार 21.08.2019 को इस फ्लाइट को लांच किया गया. इस फ्लाइट के लिए कंपनी एयरबस A320neo विमानों का इस्तेमाल करेगी. इस विमान में प्रीमियम इकोनॉमी, इकोनॉमी और बिजनेस क्लास होगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा शेड्यूल

विस्तारा एयरलाइंस की मुबई से जाने वाली फ्लाइट UK 201 होगी. यह फ्लाइट 4.25 बजे मुबई से रवाना होगी और शाम 6.15 बजे दुबई पहुंच जाएगी. वहीं दुबई से ये फ्लाइट UK 202 नम्बर से चलेगी. दुबई से यह उड़ान शाम 7.15 बजे चलेगी और रात 12.15 बजे यह मुबई पहुंचेगी.

लगभग इतना है किराया

फ्लाइट की लांचिंग के मौके पर एयरलांइस से मुबई से दुबई जाने और वापस मुंबई आने का किराय 17820 रुपये रखा है. वहीं दुबई से मुबई आ कर वापस दुबई जाने का किराया लगभग 14893.82 रुपये रखा गया है.

यात्रियों को दिए गए तोहफे

विस्तारा एयरलाइंस ने बुधवार को मुबई एयरपोर्ट इसे फ्लाइट को लांच करते समय इस फ्लाइट में आने वाले यात्रियों को खास तोहफे दिए. वहीं कंपनी के प्रबंधन ने केक काट कर इस फ्लाइट को लांच किया.