Vistara एयरलाइंस ने कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. एयरलाइंस ने घोषणा की है कि अगर कोई यात्री अपने टिकट को कैंसिल करता है या आगे के लिए टालता है तो उससे न तो कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा और न ही रीशिड्यूलिंग चार्ज लिया जाएगा. ये व्यवस्था सभी घरेलू (Domestic) और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों (International network) पर लागू होगा. यात्रा को आगे के लिए टालता है तो उसे उसके चेंज फीस नहीं देनी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलांइस ने दी बड़ी राहत

Vistara एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 01 मार्च 2020 के पहले बुक की गई घरेलू फ्लाइट और 12 मार्च 2020 के पहले बुक की गई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए ये नियम लागू होंगे. एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई यात्री अपनी यात्रा को आगे के लिए टालता है तो उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. लेकिन आगे जिस दिन के लिए यात्री को टिकट लेना है उस दिन के लिए फ्लाइट के किराए में अगर कोई अंतर होता है तो यात्री को ये अंतर देना होगा.

मांग में आई कमी

एयरलाइंस के मुताबिक मांग में आई कमी को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइटों की संख्या में भी अस्थाई तौर पर कमी की गई है. ये कमी कोरोना वायरस के चलते मांग पर असर को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों दोनों में की गई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश में एविएशन सेक्टर पर काफी असर पड़ा है. पिछल कुछ समय में एयरलाइंस कंपनियां मांग में कमी से जूझ रही हैं.

 

 

DGCA ने जारी किए निर्देश

Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने कोरोना वायरस से खराब होते हालात को ध्यान में रखते हुए एयरलांस को कैंसिलेशन चार्ज और रीशिड्यूलिंग चार्ज न लगाने की बात कही है. हालात को देखते हुए कई एयरलांइस ने 31 मार्च तक कैंसिलेशन चार्ज और रीशिड्यूलिंग चार्ज नहीं लेने की मांग की है.