आप इस बार की छुट्टियां भारत से बाहर मनाना चाहते हैं, लेकिन बजट आपके सपने को साकार होने में रोड़ा बन रहा है. तो चिंता की कोई बात नहीं है. वियतनाम (Vietnam) की विमानन कंपनी वियतजेट (vietjet) ने  एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. वियतजेट ने सभी तरह के टिकटों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया है. यह ऑफर आज यानी 24 फरवरी से 29 फरवरी तक ही लागू है. इस बीच बुक कराई गई सभी प्रकार की टिकटों पर आप 50 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस ऑफर का फायदा लेने के लिए प्रमोशनल टिकट बुक कराते समय आपको एक कोड "BOOKNOW50" अपनाना होगा. बुकिंग के समय इस कोड का इस्तेमाल करने से आपको टिकट पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

यह डिस्काउंट वियतनाम और थाईलैंड की घरेलू टिकटों के साथ इंटरनेशनल टिकटों पर भी लागू है. इस ऑफर का फायदा आप भारत, जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया, म्यामां, कंबोडिया समेत अन्य देशों की उड़ान में ले सकते हैं.

ऐसे कराएं बुकिंग

प्रमोशनल टिकट पर 20 फरवरी से 27 अप्रैल तक की यात्रा की बुकिंग कराई जा सकती है. प्रमोशनल टिकट की बुकिंग के लिए वियेतजेट की ऑफिशियल वेबसाइट vietjetair.com, वियेत जेट के मोबाइल ऐप Vietjet Air, या फिर कंपनी के फेसबुक पेज पर भी बुक करा सकते हैं.  अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कराना नहीं चाहते तो कंपनी के हॉटलाइन नंबर +8419001886 पर कॉल करके टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है.

टिकट पर शानदार डिस्काउंट देने के साथ Vietjet पर्यावरण को बचाने की मुहिम में भी जुटी हुई है. इसके लिए कंपनी ने एक प्रोग्राम "Protect our planet - Fly with Vietjet" भी लॉन्च किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पहले दिया था 1 किलो सोना

vietjet समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट देती रहती है. पिछले साल कंपनी ने क्रिसमस और न्यू ईयर के फेस्टिव सीजन को देखते हुए महज 9 रुपये में एयर टिकट ऑफर किया था. कंपनी ने 9 रुपये में हवाई यात्रा के प्रमोशनल टिकट के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को 1 किलो सोना जीतने का भी मौका दिया था. वियतजेट ने इस प्रोग्राम को ‘एशिया में उड़े और 1 किलो सोने के विमान की खोज करें’नाम दिया था.