ईरान-इराक के एयरस्पेस से नहीं जाएंगी फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने जारी एडवाइजरी
ईरान (Iran) की ओर से इराक (Iraq) में अमेरिकी सेना के बेस पर मिसाइलों से हमला किए जाने से एक बार फिर इन दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में भारत (India) ने अपनी सभी एयरलाइंस कंपनियों को इराक और ईरान का एयरस्पेश न इस्तेमाल करने की हिदायत दी है.
ईरान (Iran) की ओर से इराक (Iraq) में अमेरिकी सेना के बेस पर मिसाइलों से हमला किए जाने से एक बार फिर इन दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में भारत (India) ने अपनी सभी एयरलाइंस कंपनियों को इराक और ईरान का एयरस्पेश न इस्तेमाल करने की हिदायत दी है.
कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने फ्लाइटें की डाइवर्ट
US फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन ने भी अमेरिका के सभी विमानों को ईराक, इरान, ओमन और गल्फ के कुछ अन्य हिस्सों में अपनी फ्लाइटों को उड़ने पर रोक लगा दी है. ज्यादातार इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ईरान और इराक के एयरस्पेस से गुजरने वाली अपनी फ्लाइटों को डाइवर्ट कर दिया है. सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से बुधवार को कहा गया कि उन्होंने ईरान और इराक से गुजरने वाली फ्लाइटों को डाइवर्ट कर दिया गया है. हालात पर नजर रखी जा रही है. हालात सामान्य होने पर ही आगे फैसला लिया जाएगा.
सोने के दामों ने बनाया रिकॉर्ड
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के चलते निवेशक पूरी दुनिया के शेयर बजारों से पैसे निकाल कर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे हैं. सोना के दाम (Gold price today) एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं. बुधवार को सोना दो फीसदी की बढ़त के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोने के ये दाम पिछले सात सालों में सबसे अधिक हैं. अगर अमेरिका और इराक के बीच युद्ध के हालात बनते हैं तो सोने के दामों में और तेजी देखी जा सकती है. बाजार विशेषज्ञ पहले ही सोने के 2000 डॉलर प्रति आंस तक पहुंचने की संभावना जता चुके हैं.
शेयर बाजार में गिरावट
यूएस और ईरान (US-Iran) के बीच बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार (Indian Share market) में काफी उठापटक देखने को मिली है. ईरान ने अमेरिका के दो सैनिक ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है, जिसके बाद ग्लोबल शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है और इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 367 अंक गिरकर 40501 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE nifty) 118 अंक गिरकर 11934 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी (Bank nifty) में भी 489 अंकों की गिरावट आई है, जिसके बाद बैंक निफ्टी 30909 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.