अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर दी ये चेतावनी, बढ़ सकता है फ्लाइट का किराया
संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने अपनी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका (America) ने अपनी एयरलाइंस कंपनियों को पाकिस्तान (Pakistan) के हाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. इसका असर आने वाले समय में किराए पर पड़ सकता है.
संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने अपनी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका (America) ने अपनी एयरलाइंस कंपनियों को पाकिस्तान (Pakistan) के हाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. अमेरिका की ओर से एयरलाइंस के लिए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक पाकिस्तान में चरमपंथियों और आतंकवादी समूहों अमेरिका की एयरलाइंस को निशाना बना सकते हैं. आतंकवादी अमेरिका की किसी भी एयरलाइंस पर हमला कर सकते हैं. एयरलाइंस की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (Pakistan air space) का इस्तेमाल न करने से फ्लाइट का समय और इंधन का खर्च बढ़ेगा. इसका असर आने वाले समय में किराए पर पड़ सकता है.
पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के बाद यूरोप, अमेरिका और गल्फ क्षेत्र वाली फ्लाइटों का रूट लम्बा हो जाएगा. फ्लाइट्स के लंबे रूट से यात्रा का समय और तेल पर होने वाला खर्च बढ़ जाएगा. भारत से अमेरिका की हवाई यात्रा की बात करें, तो इसका समय करीब 3 घंटे तक बढ़ जाएगा. लंबे रूट के कारण सिर्फ ज्यादा ईंधन की ही नहीं बल्कि अतिरिक्त क्रू और अतिरिक्त पायलट्स की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में एयरलाइंस अपने बढ़े खर्च को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में अपना किराया बढ़ा सकती हैं.