UK Traffic Control Technical Issue: ब्रिटेन आने-जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी अपडेट है. ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने बताया कि वह एक टेक्निकल इश्यू का सामना कर रही है. जिसके कारण वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को आ रही फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हो सकती है. नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (NATS) ने कहा कि उसने सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक फ्लो पर प्रतिबंध लागू किए हैं. फिलहाल एक्सपर्ट्स खराबी को ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सिस्टम में आई खराबी के चलते ब्रिटेन में आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगी है. इस खराबी के कारण ब्रिटेन के एयरस्पेस NATS बंद है. इसके चलते किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ नहीं हो पा रही है. सिस्टम को ठीक करने की कोशिश जा रही है. 

एयर ट्रैफिक कंट्रोल में क्या है दिक्कत

ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर NATS ने बताया, "हम वर्तमान में एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किया है. इस कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है."

 

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सिस्टम में आई खराबी

स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर (Loganair) ने कहा कि "ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर कंप्यूटर सिस्टम के नेटवर्क में खराबी आई है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि हम लोकल को-ऑर्डिनेशन के आधार पर और न्यूनतम व्यवधान के साथ अधिकांश इंट्रा-स्कॉटलैंड उड़ानें संचालित करने में सक्षम होंगे. उत्तर-दक्षिण और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हो सकती है."

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें