Mumbai Airport Threat: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) को शनिवार को एक धमकी भरा ई-मेल आया था. इस ईमेल में एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E6045 में बम होने की जानकारी दी गई थी. सूचना मिलते ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट की सघन तलाशी ली गई. हालांकि जांच में एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद देर रात विमान को रवाना किया गया.
शनिवार देर रात आया ईमेल
अधिकारियों ने बताया, मुंबई हवाईअड्डे के अधिकारियों को शनिवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, इसमें दावा किया गया कि मुंबई में इंडिगो की एक फ्लाइट में बम रखा गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके को खाली करा लिया और विमान की जांच की, लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया, इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बम की एक झूठी अफवाह के कारण मलेशिया जाने वाला विमान देरी से रवाना हुआ था. मलेशिया एयरलाइंस का MH 173 उड़ान दोपहर 1 बजे बम की धमकी आने के बाद रोक दिया गया। उसके बाद बम की पूरी तरीके से जांच की गई.
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
पिछले महीने भी मुंबई में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी. जिसमें मुंबई शहर को दहलाने की बात कही गई थी. मैसेज में उस दौरान यह भी कहा गया था कि मुंबई में आतंकवादी दाखिल हो चुके हैं. जो वह भीड़ भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बनाएंगे. मैसेज को भी मुंबई पुलिस ने संजीदगी से लेते हुए तफ्तीश शुरू की थी. बाद में इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था.