पटना एयरपोर्ट पर 'प्रभु' हुए मेहरबान, जानिए इस एयरपोर्ट को 'रेलवे स्टेशन' क्यों कहते हैं लोग!
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बदहाली और तंगहाली की खबरें अक्सर सुनने में आती हैं. इन दिक्कतों से मोदी सरकार के विमानन मंत्री सुरेश प्रभु खुद रूबरू हुए तो उनका दिल पसीज गया है.
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बदहाली और तंगहाली की खबरें अक्सर सुनने में आती हैं. इन दिक्कतों से मोदी सरकार के विमानन मंत्री सुरेश प्रभु खुद रूबरू हुए तो उनका दिल पसीज गया और उन्होंने बिहार से वापस दिल्ली लौटकर पटना एयरपोर्ट को अपग्रेड और मॉर्डनाइज करने के लिए 1600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. दरअसल सुरेश प्रभु सोमवार को बिहार के दरभंगा में एयरपोर्ट टर्मिनल के शिलान्यास के लिए गए थे. इस दौरान वे पटना एयरपोर्ट भी गए और उन्होंने अनुभव किया कि यात्रियों को कितनी चुनौतियों और परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां देश के प्रमुख शहरों में एयरपोर्ट अत्याधुनिक रूप से चुके हैं, वही पटना एयरपोर्ट अभी भी अपने पुराने ढांचे को ही ढो रहा है. इस बारे में कई बार यात्री शिकायत भी कर चुके हैं.
विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कल पटना एयरपोर्ट गया. हमने इस अत्यधिक भीड़ भरे एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का समाधान करने के लिए योजना बनाई है. हम पटना में एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर, आधुनिक और बड़ा बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने जा रहे हैं. हम इस काम को कर रहे हैं.'
इस समय पटना एयरपोर्ट इतना छोटा है कि इसकी स्तिथि किसी रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन जैसी दिखती है. अक्सर आम यात्री और पत्रकार इस एयरपोर्ट की बदहाली के बारे में ट्वीट करते हैं. एक यात्री ने तो पटना एयरपोर्ट पर व्यंग्य करते हुए उसे अच्छा रेलवे स्टेशन बता दिया.
पटना स्थित एक पत्रकार ने भी इसकी तुलना रेलवे स्टेशन या बस अड्डे से की.
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई है, जबकि एयरपोर्ट बहुत छोटा और भीड़-भाड़ वाला है. एक छोटी सी जगह पर 1000 से ज्यादा लोगों को बैठना पड़ता है. इसलिए अक्सर यात्री सीढ़ियों पर या ऐसी ही किसी जगह पर बैठे नजर आते हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से कई बार शिकायत भी की गई है और केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान देने का वादा भी किया है.
यात्रियों की शिकायत पर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि पटना एयरपोर्ट को भीड़भाड़ से मुक्त करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं और एक नया वर्ल्ड क्लास टर्मिनल तैयार किया जा रहा है.
अब उम्मीद है कि सुरेश प्रभु द्वारा 1600 करोड़ रुपये निवेश करने की जानकारी देने के बाद जल्द ही पटना एयरपोर्ट के अच्छे दिन आएंगे.