पटना एयरपोर्ट पर 'प्रभु' हुए मेहरबान, जानिए इस एयरपोर्ट को 'रेलवे स्टेशन' क्यों कहते हैं लोग!
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बदहाली और तंगहाली की खबरें अक्सर सुनने में आती हैं. इन दिक्कतों से मोदी सरकार के विमानन मंत्री सुरेश प्रभु खुद रूबरू हुए तो उनका दिल पसीज गया है.
पटना एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे (फोटो- ट्विटर @utkarshs_singh).
पटना एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे (फोटो- ट्विटर @utkarshs_singh).
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बदहाली और तंगहाली की खबरें अक्सर सुनने में आती हैं. इन दिक्कतों से मोदी सरकार के विमानन मंत्री सुरेश प्रभु खुद रूबरू हुए तो उनका दिल पसीज गया और उन्होंने बिहार से वापस दिल्ली लौटकर पटना एयरपोर्ट को अपग्रेड और मॉर्डनाइज करने के लिए 1600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. दरअसल सुरेश प्रभु सोमवार को बिहार के दरभंगा में एयरपोर्ट टर्मिनल के शिलान्यास के लिए गए थे. इस दौरान वे पटना एयरपोर्ट भी गए और उन्होंने अनुभव किया कि यात्रियों को कितनी चुनौतियों और परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां देश के प्रमुख शहरों में एयरपोर्ट अत्याधुनिक रूप से चुके हैं, वही पटना एयरपोर्ट अभी भी अपने पुराने ढांचे को ही ढो रहा है. इस बारे में कई बार यात्री शिकायत भी कर चुके हैं.
Visited #Patna airport yesterday.We already have planned projects to address the challenge passengers face at this over congested,airport .We are looking at huge investments of over 1600 crs to upgrade,modernise,expand aviation infrastructure in Patna.We are on the job to do it
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) December 25, 2018
विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कल पटना एयरपोर्ट गया. हमने इस अत्यधिक भीड़ भरे एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का समाधान करने के लिए योजना बनाई है. हम पटना में एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर, आधुनिक और बड़ा बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने जा रहे हैं. हम इस काम को कर रहे हैं.'
TRENDING NOW
इस समय पटना एयरपोर्ट इतना छोटा है कि इसकी स्तिथि किसी रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन जैसी दिखती है. अक्सर आम यात्री और पत्रकार इस एयरपोर्ट की बदहाली के बारे में ट्वीट करते हैं. एक यात्री ने तो पटना एयरपोर्ट पर व्यंग्य करते हुए उसे अच्छा रेलवे स्टेशन बता दिया.
Patna airport is a good railway station.
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) December 9, 2018
पटना स्थित एक पत्रकार ने भी इसकी तुलना रेलवे स्टेशन या बस अड्डे से की.
मुगालते में मत रहिए कि सीढ़ियों पर बैठे लोग किसी रेलवेस्टेशन या बसअड्डे पर हैं !ये चाकचौबंद इंतजाम #Patna #Airport पर है!नेतागीरी में फंसे #बिहार की नियति ही ठगे जाते रहने की रही.किसी की भी सरकार आती जाती रही.यहां #विकास हाशिए पर ही रहा.कुछ तो कीजिए @sureshpprabhu @jayantsinha जी pic.twitter.com/i0vk8VVkWK
— Akhilesh Anand (@akhileshanandd) December 25, 2018
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई है, जबकि एयरपोर्ट बहुत छोटा और भीड़-भाड़ वाला है. एक छोटी सी जगह पर 1000 से ज्यादा लोगों को बैठना पड़ता है. इसलिए अक्सर यात्री सीढ़ियों पर या ऐसी ही किसी जगह पर बैठे नजर आते हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से कई बार शिकायत भी की गई है और केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान देने का वादा भी किया है.
@jayantsinha sir something needs to be done to decongest patna airport. Sir I can see more than 1000 people within this small place. And to know the reality sir do take off from here without protocol. pic.twitter.com/7aN0OMyPLV
— utkarsh singh (@utkarshs_singh) November 21, 2018
यात्रियों की शिकायत पर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि पटना एयरपोर्ट को भीड़भाड़ से मुक्त करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं और एक नया वर्ल्ड क्लास टर्मिनल तैयार किया जा रहा है.
We have taken several steps to decongest Patna airport. A new world-class terminal is also being built @AAI_Official @aaipatairport please make sure that there is sufficient information available about the improvements underway. https://t.co/K0qnbnFfUI
— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 21, 2018
अब उम्मीद है कि सुरेश प्रभु द्वारा 1600 करोड़ रुपये निवेश करने की जानकारी देने के बाद जल्द ही पटना एयरपोर्ट के अच्छे दिन आएंगे.
02:19 PM IST