स्टूडेंट्स की होगी मौज, आईडी कार्ड दिखाने पर यहां मिलेगा बंपर डिस्काउंट
GoAir’s Smart Student fare: इस ऑफर का लाभ पाने के लिए छात्र की उम्र 12 साल से अधिक होनी चाहिए और जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, विश्वविद्यालय से जुड़ा होना चाहिए. एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय आपको बेस फेयर में डिस्काउंट मिलेगा.
एयरपोर्ट पर स्कूल या यूनिवर्सिटी का वैलिड आईडी कार्ड और सरकार की तरफ से मान्य फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. (फाइल फोटो - पीटीआई)
एयरपोर्ट पर स्कूल या यूनिवर्सिटी का वैलिड आईडी कार्ड और सरकार की तरफ से मान्य फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. (फाइल फोटो - पीटीआई)
अगर आप छात्र यानी स्टूडेंट हैं तो आप सस्ते किराये में हवाई सफर का लुत्फ ले सकते हैं. साथ ही आपको मिलेगा स्पेशल बैगेज अलाउंस. जी हां, ये मौका देने जा रही है निजी क्षेत्र की घरेलू एयरलाइन गोएयर. छात्रों के लिए लाए गए इस खास ऑफर में आईडी कार्ड दिखाने पर हवाई टिकट बुकिंग में बेस फेयर में पांच प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही आपको 25 किलोग्राम वजह का बैगेज अलाउंस की भी सुविधा मिलेगी. गोएयर ने इस ऑफर को गोएयर्स स्मार्ट स्टूडेंट फेयर नाम दिया है.
ऐसे ले सकेंगे ऑफर का फायदा
छात्रों के लिए यह खास किराया एयरलाइन की वेबसाइट www.goair.in पर उपलब्ध होगी. छात्र को यहीं से टिकट बुक करानी होगी. इसके लिए स्टूडेंट फेयर ऑप्शन को चुनना होगा. इस ऑफर का लाभ पाने के लिए छात्र की उम्र 12 साल से अधिक होनी चाहिए और जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, विश्वविद्यालय से जुड़ा होना चाहिए. एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय आपको बेस फेयर में पांच प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
Travel worry-free with GoAir’s Smart Student fare! Show your college ID and get 5% discount on base fare and 25kg baggage allowance.
— GoAir (@goairlinesindia) February 2, 2019
Book now: https://t.co/hBilsR4qLi pic.twitter.com/vsJ2QkUGQ9
TRENDING NOW
छात्रों को रखना होगा इसका खयाल
टिकट बुकिंग के बाद यात्रा के दिन जब छात्र एयरपोर्ट पर चेक इन करेंगे तो उनके पास स्कूल या यूनिवर्सिटी का वैलिट आईडी कार्ड और सरकार की तरफ से मान्य फोटो पहचान पत्र (फोटो आईडी) साथ में जरूर रहना चाहिए. यहां ध्यान रखें कि यह ऑफर सिर्फ छात्र के लिए है, उनके परिवार के सदस्यों के लिए नहीं. यह ऑफर सभी डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए मान्य है. छात्र वनवे और रिटर्न दोनों ही फ्लाइट के लिए इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. यह ऑफर भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए भी है.
25 किलोग्राम तक बैगेज की छूट
छात्र इस ऑफर के तहत 25 किलोग्राम (15+10 किलो) तक के वजन का सामान साथ ले सकेंगे. इसके लिए आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है. किसी विशेष कारण से टिकट रद्द कराने पर तय कैंसिलेशन चार्ज के रूप में राशि काटने के बाद बची राशि वापस की जाएगी. इसका ध्यान रखें कि किसी भी तरह का टैक्स या फी छात्रों को देना होगा.
05:43 PM IST