Star Air Kolhapur-Ahmedabad Flight Service: रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम को उठाते हुए स्टार एयर (Star Air) ने कोल्हापुर और अहमदाबाद के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये डायरेक्ट फ्लाइट सोमवार (28 अक्टूबर, 2024) से शुरू हो रही है.  इस नई डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस से स्टार एयर पूरे भारत में किफायती यात्रा के मिशन को और विस्तार मिलेगा.

छोटे शहरों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार इंडिया ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि नए कोल्हापुर-अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट सर्विस शुरू का उद्देश्य यात्रा के समय को कम करके और क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देकर व्यावसायिक पेशेवरों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों सहित विभिन्न प्रकार के यात्रियों को लाभ पहुंचाना है. यह सर्विस वंचित क्षेत्रीय क्षेत्रों को प्रमुख शहरी केंद्रों से जोड़ने की स्टार एयर की प्रतिबद्धता को जारी रखती है.

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल

स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा, "हम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अपने समर्पण को मजबूत करते हुए इस नए मार्ग को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं. कोल्हापुर और अहमदाबाद बढ़ते आर्थिक महत्व के साथ सांस्कृतिक रूप से जीवंत शहर हैं. यह उड़ान न केवल यात्रा को सुव्यवस्थित करेगी बल्कि दोनों क्षेत्रों में आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी."

कहां से होगी बुकिंग

पैसेंजर्स इस नए रूट के लिए आज से स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर टिकटों की बुकिंग शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, शुरुआती बुकिंग के लिए एयरलाइन अपने पैसेंजर्स को कई सारे शानदार ऑफर्स भी दे रही है.