SpiceJet चला रहा है cargo on seat फ्लाइट, जरूरी सामान पहुंचाने के लिए किए ये इंतजाम
स्पाइस जेट (SpiceJet) ने देश की पहली कॉर्गो ऑन सीट (cargo-on-seat)फ्लाइट को शुरू किया गया है. स्पाइस जेट ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi)से चेन्नई (Chennai)के लिए यात्री विमान में पैसेंजर केबिन (passenger cabin) और belly space में आवश्यक वस्तुओं को भर कर भेजा. एयरलाइंस ने इस काम के लिए बोइंग 737 NG विमानों को लगाया है.
देश के हर हिस्से में जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की खास सेवा (783)
देश के हर हिस्से में जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की खास सेवा (783)
स्पाइस जेट (SpiceJet) ने देश की पहली कॉर्गो ऑन सीट (cargo-on-seat)फ्लाइट को शुरू किया गया है. स्पाइस जेट ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi)से चेन्नई (Chennai)के लिए यात्री विमान में पैसेंजर केबिन (passenger cabin) और belly space में आवश्यक वस्तुओं को भर कर भेजा. एयरलाइंस ने इस काम के लिए बोइंग 737 NG विमानों को लगाया है. ये विमान मंगलवार को कुल पांच चक्कर लगाएगा और आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाएगा. इस विमान को चलाने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (Ministry of Civil Aviation)से अनुमति मिल गई है.
देश के हर हिस्से में जरूरी सामान पहुंचाने में कर रहा है मदद
SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Ajay Singh ने इस मौके पर कहा कि ये काफी मुश्किल समय है. ऐसे में स्पाइसजेट देश के हर हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को बनाए रखने में मदद कर रही है. एयरलाइंस ने लॉकडाउन घोषित होने से अब तक लगभग 1400 टन कार्गो को पहुंचाया गया है. देश में पहली बार कंपनी ने यात्री विमानों को भी सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया है. सरकार की ओर से चए जा रहे लाइफाइन उड़ान अभियान में स्पाइसजेट को भी शामिल किया गया है. विमानों के जरिए ज्यादातर मेडिकल उपकरण, दवाएं सहित अन्य उत्पाद विभिन्न राज्यों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
यात्री विमानों की सीटों पर लगाया गया खास मैटेरियल
सामान ले जाते समय यात्री विमानों में सीटों को नुकसान न पहुंचे इसके लि उन्हें खास तरह के आग प्रतिरोधक मटीरियर से कवर किया गया है. प्रयास किया गया है कि यात्री विमान में भी समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामान को ले जाया जा सके. दिल्ली से चेन्नई गया विमान चेन्नई से सूरत जाएगा. सूरत से ये विमान वापस चेन्नई आ जाएगा. वहीं चेन्नई से मुंबई भेजा गया विमान मुंबई से सामान लेकर वापस दिल्ली वापस आ जाएगा.
विदेश भी जा रही हैं फ्लाइटें
एयरलाइंस के विमान फल, सब्जी सहित और भी सामग्री लेकर आधु धाबी, कुवैत सहित कई अन्य देशों में जा रहे हैं. देश के किसानों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत उपलब्ध कराने के लिए इन फ्लाइटों को चेन्नई, विशाखापट्टनम, सूरत और कोलकाता के लिए चलाया जा रहा है.
05:25 PM IST