Spicejet ने शुरू की 06 नई फ्लाइट्स, यहां देखें शिड्यूल
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने घरेलू और इंटरनेशनल रूटों पर 06 नई फ्लाइटें शुरू करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल फ्लाइट के तौर पर कोलकाता से बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं घरेलू रूटों पर कोलकाता से चेन्नई और चेन्नई से शिरडी रूटों पर फ्लाइट शुरू की जा रही है.
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने घरेलू और इंटरनेशनल रूटों पर 06 नई फ्लाइटें शुरू करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल फ्लाइट के तौर पर कोलकाता से बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं घरेलू रूटों पर कोलकाता से चेन्नई और चेन्नई से शिरडी रूटों पर फ्लाइट शुरू की जा रही है.
त्योहारों में बढ़ेगी मांग
स्पाइस जेट के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर देवजो महर्षि ने इस मौके पर कहा कि कोलकता से बैंकॉक रूट पर काफी संभावनाएं हैं. कंपनी को उम्मीद है कि दुर्गा पूजा और त्योहारों के मौसम में छुट्टियो के दौरान इस रूट पर शुरू की गई नई फ्लाइट के लिए काफी यात्री मिलेंगे.
ये है फ्लाइट्स का शिड्यूल
यहां से करें टिकटों की बुकिंग
स्पाइसजेट इस इन नए रूटों पर बोइंग 737-800 विमानों के जरिए फ्लाइट्स चलाएगी. ये सभी फ्लाइट्स 25 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच शुरू कर दी जाएंगी. इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com और SpiceJet’s mobile app के जरिए या ट्रेवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है.