SpiceJet-Credit Suisse Dispute: डोमेस्टिक नो-फ्रिल्स कैरियर स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के साथ एक लंबित विवाद में समझौता और सहमति और शर्तों पर हस्ताक्षर किया है. इसी के साथ इन विवादों के खत्म होने वाला है. स्पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet Airlines) ने एक बयान में कहा कि 23 मई को एयरलाइन ने क्रेडिट सुइस के साथ अपने समझौते और सहमति की शर्तों को भी अंतिम आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पास पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने बिना ज्यादा जानकारी दिए हुए कहा कि इस मामले के निपटान में एक निश्चित राशि का अग्रिम भुगतान और एक पारस्परिक रूप से सहमत समयरेखा पर शेश राशि का भुगतान शामिल है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

50 लाख डॉलर की बैंक गारंटी

एयरलाइन ने कहा कि उसने इस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत पहले ही 50 लाख अमेरिकी डॉलर की बैंक गारंटी मुहैया करा दी है और कंपनी पर कोई प्रतिकूल वित्तीय देनदारी नहीं है.

स्पाइसजेट पर साइबर हमला

स्पाइसजेट एयरलाइन को मंगलवार रात में साइबर हमले का शिकार होने पड़ा था. एयरलाइन ने ट्वीट कर साइबर हमले (Ransomware Attack) की जानकारी दी. इस साइबर अटैक के चलते एयरलाइन का फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ और बुधवार को कुछ उड़ानों में भी देरी हुई. हालांकि एयरलाइन ने बताया कि उनकी आईटी टीम ने इस पर काब पा लिया है और ऑपरेशन फिर से नॉर्मल हो चुकी है.