SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट एयरलाइन अपने विमान में शामिल बेड़े को बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि स्पाइसजेट एयरलाइन इस साल के अक्टूबर तक लीज पर पांच B737 मैक्स विमान लेने के अलावा 10 नैरो-बॉडी बोइंग विमान अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेंजर को नहीं होगी कोई दिक्कत

स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि 10 B737 विमान एयरलाइन में सितंबर से अक्टूबर के बीच शामिल किया जाएगा. एयरलाइन ने कहा कि वह पहले ही इन 10 विमानों के लिए लीज समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है. ेअजय सिंह ने बताया कि ये विमान हमें नए रूटों पर उड़ान भरने की सुविधा देगा और हमारे मौजूदा पकड़ को और मजूबत बनाएगा. इसके अलावा ये विमान यात्रियों को उस वक्त के पीक सीजन में सफर करने में भी मदद करेगा.

25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट दोबारा भरेंगे उड़ान

इससे पहले कंपनी के कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह ने कहा था कि हम अपने ग्राउंडेड फ्लीट को जल्द ही हवा में वापस लाने की दिशा में सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के जरिए मिलने वाले फंड का ज्यादातर हिस्सा कंपनी एयरक्राफ्ट्स को दोबारा शुरू करने में ही करेगी. इससे कंपनी को कैपिटलाइज करने में मदद मिलेगी.

क्यों ग्राउंडेड थे स्पाइसजेट के विमान

बता दें कि कंपनी के 25 विमान मेंटेनेंस और इंजन की समस्या के चलते ग्राउंडेड थे. इसके अलावा कंपनी ने पुराना बकाया कम किया और नए एग्रीमेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना बनाई. हालांकि अब कंपनी के ग्राउंडेड विमान को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार की मदद मिल गई है.