Spicejet New Investment Plan: बजट फ्रेंडली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने बाहरी पार्टी और दूसरी एयरलाइन्स से फंड जुटाने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने बेड़े में 7 नए बोइंग प्लेन को जोड़ने का भी ऐलान किया है. कंपनी के मालिक अजय सिंह ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में स्पाइसजेट के कुछ विमानों में टर्बुलेंस देखने को मिल रहा था. स्पाइसजेट की कुछ खास फ्लाइट्स में टेक्निकल उठापटक देखने को मिल रही थी और इसके बाद एयरलाइन रेगुलेटर DGCA ने स्पाइसजेट पर एक्शन लिया था. 

अजय सिंह ने दिया ये बयान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी सभी दिक्कतों का सामना मजबूती के साथ कर रही है और इसलिए फंड जुटाने की एक दमदार स्ट्रैटेजी भी अपनाई है. 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार समर्थित स्कीम ECLGS के जरिए हम ये काम कर रहे हैं. इसके अलावा बोइंग से नए एयरक्राफ्ट भी मंगवाए गए हैं. इसके अलावा SLB प्रोसेस के जरिए फंड जुटाने के लिए अलग-अलग तरीकों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम हर तरह के ऑप्शन्स पर काम कर रहे हैं. 

दूसरी एयरलाइन्स से भी जुटा सकते हैं पैसा

स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह ने ये भी कहा कि हम दूसरे और बाहरी पार्टी या एयरलाइन्स से भी फंड जुटाने पर काम कर रहे हैं. बता दें कि स्पाइसजेट बाजार में लिस्टेड कंपनी है और कंपनी के शेयलहोल्डर्स ने 1500-2000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है. 

DGCA ने लिया था कड़ा एक्शन

हाल ही में डीजीसीए ने स्पाइसजेट के एक पायलट का लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. स्पाइसजेट का विमान 1 मई को टर्बुलेंस के कारण हादसे का शिकार हो गया था. टर्बुलेंस की वजह से मुंबई-दुर्गापुर जा रही फ्लाइट में सवार 14 यात्री घायल हो गए थे. हादसे की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ा एक्शन लिया है. डीजीसीए ने इससे पहले विमान के मेंटीनेंस से जुड़े कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की थी.