SpiceJet layoffs: संकट से घिरी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट में कर्मचारियों के छंटनी की तैयारी चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन अपने 15 फीसदी तक कटौती करने पर विचार कर रही है, जिसका मतलब है कि करीब 1400 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट लागत में कमी लाने के लिए ये कदम उठा रही है. इसके साथ ही एयरलाइन ने अपने बेडे़ के साइज को भी काफी घटा दिया है, जिसके चलते अब उसे ज्यादा कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं है. 

क्यों की जा रही है छंटनी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले से वाकिफ अधिकारियों में से एक ने बताया कि वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई तथा अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए वाहक अधिक कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कह सकता है क्योंकि अभी जितने विमान सेवा में हैं उनकी तुलना में कर्मचारी अधिक हैं. कितने लोगों की छंटनी होगी इसको लेकर इस सप्ताह अंतिम फैसला होने की उम्मीद है. 

15 फीसदी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने लाभदायक वृद्धि हासिल करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को तर्कसंगत बनाने सहित कई उपाय शुरू किए हैं. अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन में करीब 9,000 कर्मचारी हैं. कर्मचारियों की संख्या 10-15 प्रतिशत कम करने पर विचार किया जा रहा है. 

100 करोड़ रुपये सालाना की बचत

कुल लागत को कम करने के लिए छंटनी आवश्यक है और वार्षिक बचत 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है. 15 प्रतिशत की कटौती का मतलब होगा कि करीब 1,350 लोग अपनी नौकरियां खो देंगे. मामले की जानकारी रखने वाले दूसरे अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों में छंटनी की आशंका है और अंतिम सूची तैयार की जा रही है.