SpiceJet का इंटरनेशनल रूट पर 'Red Hot' ऑफर, सिर्फ 3999 में करें विदेश की सैर
ऑफर इंटरनेशनल रूट्स के लिए है. ऑफर में शुरुआती टिकट 3999 रुपए रखा गया है. इंटरनेशनल रूट पर इतने कम दाम में टिकट ऑफर की बुकिंग शुरू हो गई हैं.
सस्ता हवाई सफर कराने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर पेश किया है. स्पाइसजेट की ये ऑफर रेड हॉट सेल के नाम से निकाला है. ऑफर इंटरनेशनल रूट्स के लिए है. ऑफर में शुरुआती टिकट 3999 रुपए रखा गया है. इंटरनेशनल रूट पर इतने कम दाम में टिकट ऑफर की बुकिंग शुरू हो गई हैं.
स्पाइसजेट रेड हॉट इंटरनेशनल सेल का किराया सिर्फ 3999 रुपए रखा गया है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच टिकट बुक कराई जा सकती है. ऑफर में टिकट बुक कराने वाले मुसाफिरों को 31 मार्च 2020 तक सफर करने का मौका मिलेगा.
किन रूट्स पर लागू है ऑफर
ऑफर का फायदा सिर्फ इंटरनेशनल रूट्स पर मिलेगा. इनमें चेन्नई से कोलंबो, कोलकाता और गुवाहाटी से ढ़ाका का सफर सिर्फ 3999 रुपए में होगा. वहीं, कोच्चि से माले का किराया 4299 रुपए, बैंकॉक से कोलकाता का किराया 4699 रुपए, दुबई से मुंबई का किराया 5399 रुपए, मुंबई से बैंकॉक का किराया 6899 रुपए, बैंकॉक-दिल्ली का किराया 7199 रुपए रखा गया है.
क्या हैं नियम और शर्तें
स्पाइसजेट के इस ऑफर में सीमित सीटों के लिए बुकिंग की जाएगी. इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट बुक होंगे. ग्रुप बुकिंग के लिए यह ऑफर मान्य नहीं होगा. इसके अलावा किसी दूसरे ऑफर के साथ इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. पीक सीजन में इंटरनेश्नल फ्लाइट्स की टिकट काफी महंगी होती है. ऐसे में लोगों को ऑफर का फायदा उठाना चाहिए.