SpiceJet Flights: भारत के एविएशन रेगुलेटर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को स्पाइसजेट की ऑपरेटिंग कैपिसिटी पर लगे 50 फीसदी से अधिक पर बैन की अवधि 29 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. एक आदेश में DGCA ने कहा कि स्पाइसजेट की पाबंदी को लेकर दिया गया यह एक्सटेंशन एयरलाइन के सेफ्टी परफॉरमेंस का रिव्यू करने के बाद दिया गया है. DGCA ने कहा कि रिव्यू में एयरलाइन ने सुरक्षा घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी दिखाई है, हालांकि, अत्याधिक सावधानी के रूप में, लगाया गया प्रतिबंध 29 अक्टूबर को ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अंत तक लागू रहेगा.

डीजीसीए से चाहिए होगी मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA ने अपने आदेश में कहा कि इस अवधि के दौरान ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2022 के तहत स्वीकृत कुल प्रस्थानों की संख्या के प्रतिशत से अधिक प्रस्थान की संख्या में कोई भी वृद्धि DGCA की संतुष्टि के लिए प्रदर्शित करने वाली एयरलाइन के अधीन होगी. SpiceJet को यह साबित करना होगा कि उसके पास इस बढ़ी हुई फ्लाइट्स के संचालन के लिए पर्याप्त तकनीकी है. 

DGCA ने 27 जुलाई को स्पाइसजेट एयरलाइन को आठ सप्ताह के लिए अपनी केवल 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया था.

स्पाइसजेट के 80 पायलटों पर गिरी गाज

स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. इस दौरान इन पायलटों को वेतन भी नहीं मिलेगा. SpiceJet ने बताया कि एयरलाइन ने यह कदम अपनी लागत को युक्तिसंगत बनाने के लिए किया है, जो कि एक अस्थायी उपाय है.

क्यों छुट्टी पर भेजे गए पायलट

स्पाइसजेट ने 2019 में 737 मैक्स विमानों के ग्राउंडेड होने के बाद 30 से अधिक विमानों को शामिल किया था. हालांकि एयरलाइन ने अपने नियोजित पायलट इंडक्शन प्रोग्राम को इस उम्मीद में जारी रखा था कि मैक्स विमान जल्द ही सेवा में वापस आ जाएगा. लेकिन मैक्स बेड़े के लंबे समय तक ग्रांउडेड रहने के कारण बड़ी संख्या में SpiceJet में भारी संख्या में अतिरिक्त पायलट हो गए. एयलाइन ने कहा कि मैक्स विमान के बेड़े में शामिल होने के बाद जल्द ही पायलट वापस सेवा में आ जाएंगे.

मिलती रहेंगी ये सुविधाएं

छुट्टी पर भेजे गए पायलटों की सैलरी नहीं मिलेगी. हालांकि इसके अलावा वह सभी कर्मचारी लाभों के लिए पात्र रहेंगे. जिसका मतलब है कि उन्हें बीमा लाभ और एम्प्लॉई लीव ट्रैवल आदि का फायदा मिलता रहेगा. 80 पायलटों को छुट्टी पर भेजे जाने के बावजूद SpiceJet के पास अपने पूरे शेड्यूल को संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पायलट मिलेंगे.