स्पाइस जेट ने गुवाहाटी से ढाका के लिए सीधी उड़ान शुरू की, इस योजना के तहत मिलेगी सुविधा
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने गुवाहाटी से ढाका के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. ये उड़ान इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम (IACS) के तहत शुरू की जाएगी. पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने में यह उड़ान काफी मदद करेगी.
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने गुवाहाटी से ढाका के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. ये उड़ान इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम (IACS) के तहत शुरू की जाएगी. पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने में यह उड़ान काफी मदद करेगी.
गुवाहाटी से ढाका के बीच शुरू हुई अंतरारष्ट्रीय उड़ान
गुवाहाटी से ढाका के बीच शुरू की गई इस उड़ान का नम्बर SG 78 होगा. इस उड़ान को गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वॉटर कैनन सलूट के साथ शुरू किया गया.
बमबाडियर Q400 विमानों का होगा प्रयोग
स्पाइस जेट की ओर से गुवाहाटी से ढाका के लिए शुरू की गई उड़ान के लिए बमबाडियर Q400 विमानों का प्रयोग किया जाएगा. वहीं स्पाइस जेट की इस उड़ान से यात्रा करने वाले यात्री गुवाहाटी से देश के अन्य हिस्सों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी ले सकेंगे.
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ानें चला रही स्पाइस जेट
स्पाइस जेट की ओर से गुवाहाटी से ढाका के बीच शुरू की गई उड़ान को मिला कर अब इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम (IACS) योजना के तहत दो उड़ानों का परिचालन कर रहा है. वहीं कंपनी उड़ान योजना के तहत 43 उड़ानों के जरिए कुल 24 शहरों को जोड़ रही है. देश में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सबसे अधिक उड़ानों का परिचालन स्पाइस जेट की ओर से किया जा रहा है.