स्पाइस जेट ने मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच सीधी उड़ान शुरू की, जानिए क्या है फीचर्स
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह डेली फ्लाइट होगी. विमानन कंपनी की ओर से इस उड़ान को 31 जुलाई से शुरू किया जाएगा.
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह डेली फ्लाइट होगी. विमानन कंपनी की ओर से इस उड़ान को 31 जुलाई से शुरू किया जाएगा.
मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच सीधी उड़ान
कंपनी के अनुसार स्पाइस जेट पहली ऐसी कंपनी है जिसने मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच सीधी नियमित उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के बीच भी सीधी उड़ान चलाई जा रही है. कंपनी ने इस सेवा के लिए अपने बोइंग 737-800 विमान लगाए हैं. इन विमानों में एक बार में 168 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
कंपनी ने मंबई से कई उड़ानें शुरू की
स्पाइस जेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि स्पाइस जेट के लिए मुंबई बेहद महत्वपूर्ण गंतव्य है. कंपनी ने अप्रैल से अब तक 76 उड़ानों की घोषणा की है जो मुंबई को विभिन्न गंतव्यों से जोड़ती हैं. मुंबई से हांगकांग के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग कारोबार के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में स्पाइस जेट की नई उड़ान यात्रियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी.
यह होगा उड़ान का किराया
स्पाइस जेट की ओर से मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के लिए शुरू की गई उड़ान की शुरुआती कीमत 16700 रुपये रखी गई है. वहीं हांगकांग से मुंबई के लिए शुरू की गई उड़ान की शुरुआती कीमत 19200 रुपये होगी.