SpiceJet Emergency Landing: सोमवार को एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के 2 विमानों को आपात स्थिति में इमरजेंसी लैंडिंग कराने की नौबत आ गई. दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही स्पाइसजेट के एक विमान की विंडस्क्रीन में दरार दिखने के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं, चेन्नई से कोच्चि जा रहे एक विमान को भी तकनीकी खराबी के चलते वापस चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करा दी गई. 

शिलॉन्ग की फ्लाइट पहुंची पटना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा SpiceJet की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गयी. 

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, "9 दिसंबर, 2024 को दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि विंडशील्ड में दरार देखी गई थी. बता दें कि विंडशील्ड की कई परतें होती हैं और एक विशेष विंडो की केवल एक परत में दरार थी और यह डायवर्जन पूरी तरह से एहतियाती उपाय था. विमान ने सामान्य लैंडिंग की, न कि आपातकालीन लैंडिंग. यात्रियों को सामान्य रूप से विमान से उतारा गया. पूरी उड़ान के दौरान दबाव सामान्य रहा."

तकनीकी खराबी के चलते करानी पड़ी लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने कहा, "स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया."

उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य लैंडिंग थी और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

चेन्नई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि कोच्चि जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की तकनीकी खराबी के चलते सोमवार को चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. स्पाइसजेट ने एक बयान में बताया कि तकनीकी खराबी के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित सामान्य रूप से विमान के बाहर निकाल लिया गया है. 

चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, SpiceJet का ये विमान 117 पैसेंजर्स को लेकर कोच्चि के लिए रवाना हुआ था. जिसके बाद पायलट को विमान के अंदर तकनीकी खराबी का पता चला. जिसके चलते विमान को वापस चेन्नई की तरफ लाया गया और इमरजेंसी में एयरपोर्ट लैंडिंग कराई गई. विमान के अधिकारियों ने सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. 

SpiceJet के प्रवक्ता ने कहा, "9 दिसंबर, 2024 को चेन्नई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाला 'SpiceJet Q400' विमान तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई लौट आया. विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य रूप से विमान से उतारा गया."