पटना से इन शहरों के बीच SpiceJet शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट, यहां जानें पूरा शिड्यूल
नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 27 मार्च और 5 अप्रैल 2022 से होने जा रही है. इसके अलावा कई वन स्टॉप फ्लाइट की भी घोषणा हुई है. ये फ्लाइट पटना को राजकोट, ग्वालियर, अजमेर और खजुराहो से जोड़ेंगे.
फ्लाइट की बुकिंग आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com या एयरलाइन के ऐप पर जाकर कर सकते हैं.
फ्लाइट की बुकिंग आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com या एयरलाइन के ऐप पर जाकर कर सकते हैं.
बिहार की राजधानी पटना (Patna) से फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए अच्छी खबर है. घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने पटना से वाराणसी, चेन्नई और दिल्ली के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की अनाउंसमेंट मंगलवार को कर दी है. इसके अलावा कई वन स्टॉप फ्लाइट की भी घोषणा हुई है. ये फ्लाइट पटना को राजकोट, ग्वालियर, अजमेर और खजुराहो से जोड़ेंगे. इन फ्लाइट्स की शुरुआत होने से बड़ी संख्या में पैंसेजर्स की सुविधा बढ़ गई है.
कब से है शुरुआत
नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 27 मार्च और 5 अप्रैल 2022 से होने जा रही है. पटना-वाराणसी (SpiceJet direct flights from patna to varanasi) और वाराणसी-पटना फ्लाइट की शुरुआत 27 मार्च 2022 से होगी जबकि पटना-चेन्नई और चेन्नई-पटना डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 5 अप्रैल 2022 से होगी. इन शहरों के बीच फ्लाइट की बुकिंग आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com या एयरलाइन के ऐप पर जाकर कर सकते हैं.
Get in touch with your cultural roots this summer.
— SpiceJet (@flyspicejet) March 22, 2022
Now enjoy direct flights from Patna to Varanasi, Chennai and Delhi.
Also enjoy exclusive one-stop connections to Khajuraho and many more destinations.
Book your tickets on https://t.co/PykmFjYcix or download our app!#SpiceJet pic.twitter.com/pBQVfWSABN
फ्लाइट की टाइमिंग
पटना से वाराणसी के लिए फ्लाइट 18 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी जो वाराणसी 18 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट हर रोज जाएगी. इसी तरह, वाराणसी से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 16 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और 17 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचेगी. यह फ्लाइट भी रोज है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पटना से चेन्नई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट (SpiceJet direct flights from patna to chennai) 10 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी जो 13 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई पहुंच जाएगी. इसी तरह, चेन्नई से पटना के लिए 8 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी जो 10 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेगी. इसके अलावा, पटना से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 12 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगी और 14 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. पटना-दिल्ली के बीच छह डायरेक्ट फ्लाइट अलग-अलग समय पर उपलब्ध होंगी.
06:42 PM IST