Spicejet के यात्री कर पाएंगे इस देश की भी यात्रा, सरकार ने दी इजाजत
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) को भारत से ब्रिटेन (India-UK flights) के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की इजाजत मिल गयी है.
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) को भारत से ब्रिटेन (India-UK flights) के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की इजाजत मिल गयी है. इससे पहले कंपनी को अमेरिका (India-US flights) के लिए फ्लाइट शुरू करने की इजाजत मिली थी. मौजूदा समय में केवल सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों का परिचालन कर रही है.
कंपनी के मुताबिक उसे भारत की डेजिग्नेटेड एयरलाइन (Designated airline) का दर्जा मिल चुका है. कंपनी ने कहा कि Bilateral Air traffic service pact के तहत भारत और ब्रिटेन की सरकार ने स्पाइसजेट को ‘भारत-ब्रिटेन’ Air route पर उड़ान शुरू करने की इजाजत दी है.
यह Pact एक द्विपक्षीय समझौता है जो दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने की इजाजत देता है. स्पाइसजेट को यह इजाजत ऐसे समय में मिली है जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च 2020 से पाबंदी लगी है.
Spicejet के CMD अजय सिंह ने कहा कि कंपनी को भारत की डेजिग्नेटेड एयरलाइन के रूप में मान्यता दी गई है. यह दोनों देशों के बीच सहमति वाली उड़ानों को ऑपरेट कर सकेगी.
Zee Business Live TV
बता दें कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और UAE के लिए उड़ान सेवा शुरू की है. यह दोनों देशों के बीच सहमति से हुआ है. इस यात्रा के शुरू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने नई गाइडलाइन जारी की है. उसने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से दिल्ली आने वाले पैसेंजर को 7 दिनों के लिए Institutional Quarantine में रहना होगा. इसके बाद उन्हें 7 दिनों के लिए Home Quarantine किया जाएगा.