SpiceJet Haj flights: हज के लिए जा रहे मुस्लिम यात्रियों को स्पाइसजेट ने सौगात दी है. एयरलाइन्स कंपनी ने अपनी पहली हज फ्लाइट्स शुरू कर दी है. ये फ्लाइट श्रीनगर से मदीना तक जाएगी.  इन विशेष उड़ानों में दो A340 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा. हर एक विमान में 324 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. श्रीनगर के अलावा हज की स्पेशल स्पाइसजेट गुवाहाटी, गया, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा से भी संचालित होगी. A340 एयरक्राफ्ट को श्रीनगर और गुवाहाटी में तैनात किया गया है. 

SpiceJet Haj flights: 22 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 से संचालित होगी हज फ्लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट के मुताबिक नौ मई से 31 मई 2024 तक स्पेशल फ्लाइट श्रीनगर, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा से मदीना के लिए संचालित होगी. वहीं, मदीना से रिटर्न फ्लाइट 22 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक चलेगी. स्पाइसजेट कुल 102 स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन करेगा, जिसमें 13,800 यात्रियों को हज के लिए ले जाया जाएगा.  साल 2023 में हज के जरिए स्पाइसजेट को 337 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था. A340 एयरक्राफ्ट के अलावा एयरलाइन बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का प्रयोग करेगी. 

SpiceJet Haj flights: 337 हज फ्लाइट्स के जरिए 337 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट

साल 2023 में स्पाइसजेट ने हज फ्लाइट्स से 337 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था. एयरलाइन के वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष साहा ने कहा, ' हज की पवित्र यात्रा शुरू हो गई है, स्पाइसजेट सात भारतीय शहरों के तीर्थयात्रियों के लिए इस आध्यात्मिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा है. हम सभी परेशानी से मुक्त और आनंदमय तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं. हम सभी तीर्थयात्रियों को एक धन्य हज के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.'

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस साल  फरवरी में कहा था, ' पिछले साल, स्पाइसजेट ने विशेष रूप से हज संचालन के लिए समर्पित तीन विमान शामिल किए थे. इस साल, एयरलाइन ने ऐसा ही करने की योजना बनाई है, खास तौर से श्रीनगर से आने वाली उड़ानों के लिए सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है.'