संकट के दौर से गुजर रही Spicejet को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह स्पाइस जेट में अपनी 10% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. बता दें कि अजय सिंह फिलहाल Spicejet में करीब 45% शेयर होल्डिंग के साथ सबसे बड़े शेयर धारक हैं.

ये 3 हैं मर्चेंट बैंकर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों की माने तो एयरलाइन में निवेश प्रक्रिया और अजय सिंह ने हिस्सा बिक्री के लिए देश के 3 टॉप मर्चेंट बैंकर भी नियुक्त हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो ICICI Securities, GM Financials और DAM Capitals मर्चेंट बैंकर होंगे. आज स्पाइस जेट बोर्ड बैठक के बाद इन बैंकर के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है.

बिक्री के बाद भी अजय सिंह होंगे सबसे बड़े शेयर होल्‍डर

हालांकि 10% हिस्सा बेचने के बावजूद अजय सिंह स्पाइस जेट में करीब 33% शेयर होल्डिंग के साथ सबसे बड़े शेयर होल्डर बने रहेंगे. यानी मैनेजमेंट का कंट्रोल अजय सिंह के पास ही रहेगा. बता दें कि 26 जुलाई को ही Spicejet बोर्ड ने ₹3000 करोड़ का फंड जुटाने के लिए QIP को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि इस प्रयास में अजय सिंह एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं.