सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spice Jet) ने कुछ महत्वपूर्ण घरेलू मार्गों पर 11 मई से बिजनेस श्रेणी के टिकट भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है. एयरलाइन ने बयान में कहा कि शुरुआत में वह बोइंग 737 विमानों में बिजनेस श्रेणी उपलब्ध कराएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाराणसी, बागडोगरा तथा श्रीनगर मार्गों पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने हाल में ठप खड़ी जेट एयरवेज के कुछ बोइंग 737 विमान पट्टे पर लिए हैं. इसके अलावा उसने खाड़ी की विमानन कंपनी एमिरेट्स के साथ कोड शेयर करार भी किया है. जेट के बोइंग के समूचे बेड़े (छोटे आकार के बी 737 सहित) के विमानों में दो श्रेणियां बिजनेस और इकोनमी हैं. 

इससे पहले स्पाइसजेट ने मुंबई और दिल्ली को अन्य शहरों से जोड़ने के लिए अपने घरेलू नेटवर्क पर 28 नई उड़ानें शुरू की थीं. एयरलाइन ने एक बयान में कहा था कि इनमें से 14 उड़ानें मुंबई के लिए, 8 उड़ानें दिल्ली के लिए और बाकी की उड़ानें दोनों महानगरों को जोड़ने के लिए शुरू की गई हैं. ये उड़ानें 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं.

स्पाइसजेट ने यह भी कहा था कि हांगकांग, जेद्दा, दुबई, कोलंबो, ढाका, रियाद, बैंकॉक और काठमांडू के लिए मुंबई से नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी, जो मई अंत से शुरू होंगी. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से बंद होने से घरेलू क्षेत्र में मांग और आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है.