35 हजार फुट पर उड़ रहे प्लेन में यात्रियों ने मनाया जश्न, DGCA ने एयरलाइन को थमाया नोटिस
स्पाइसजेट (Spice Jet) की गोवा से अमृतसर की उड़ान के दौरान यात्रियों ने नए साल का जश्न मनाया था. यह घटना 31 दिसंबर की है. उस समय स्पाइसजेट की एसजी 282 उड़ान 35,000 फुट की ऊंचाई पर थी.
स्पाइसजेट (Spice Jet) की गोवा से अमृतसर की उड़ान के दौरान यात्रियों ने नए साल का जश्न मनाया था. यह घटना 31 दिसंबर की है. उस समय स्पाइसजेट की एसजी 282 उड़ान 35,000 फुट की ऊंचाई पर थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ान के दौरान कथित तौर पर नए साल का जश्न मनाने पर स्पाइसजेट से स्पष्टीकरण मांगा है.
एक सूत्र ने कहा कि उड़ान के दौरान इस तरह की गतिविधियां उड़ान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं. यह पता लगाने के लिए कि क्या किसी तरह का उल्लंघन हुआ है, डीजीसीए ने एयरलाइन से स्पष्टीकरण मांगा है.
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि किसी भी मौके पर सुरक्षा पहलू से समझौता नहीं किया गया और सभी आवश्यक मानक परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया गया.
सूत्र ने कहा कि 31 दिसंबर-1 जनवरी की रात स्पाइसजेट की गोवा-अमृतसर उड़ान के दौरान दो उत्साही यात्रियों ने अन्य यात्रियों के साथ हाथ मिलाते हुए वीडियो बनाया. वे नए साल के मौके पर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. पीछे संगीत भी बज रहा था.
डीजीसीए के संज्ञान में यह वीडियो आने के बाद विमान के चालक दल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीजीसीए एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसे एयरलाइन का जवाब मिल गया है जिस पर गौर किया जा रहा है.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा वीडिया एयरलाइन के क्रू ने नहीं बनाया है. साथ ही वीडियो एडिट किया हुआ है और इसमें संगीत भी बाद में डाला गया है.