SPICE जेट ने इन 3 विमानों को उड़ने से रोका, जानिए क्या है कारण
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) ने कहा है कि उसने अपने 3 बी737 मालवाहक विमानों को उड़ने से रोक दिया है.
सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) ने कहा है कि उसने अपने 3 बी737 मालवाहक विमानों को उड़ने से रोक दिया है. किफायती विमानन सेवा ने कहा कि यह कदम इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) की सलाह पर उठाया गया है. IAI ने इन विमानों को मालवाहकों में बदला है.
कंपनी के बयान के मुताबिक IAI निर्माण इकाइयों के आंतरिक निरीक्षण के दौरान इन विमानों में लगे 9जी रिजिड बैरियर की निर्माण विधि में बड़ी कमी पाई गई. कंपनी ने कहा कि नियामक की मंजूरी के बाद इन विमानों का संचालन बहाल किया जाएगा.
उधर, हवाई यात्रा को और सस्ता बनाने और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के हवाईअड्डों पर लैंडिंग शुल्क माफ करने का आग्रह किया है.
सिविल एन्क्लेव में लैंडिंग शुल्क माफी और सशस्त्र बलों से संबंधित ऐसे हवाईअड्डे, जिनका उपयोग वाणिज्यिक उड़ानों के लिए भी किया जाता है, उससे एयरलाइंस को लागत बचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही टिकट की कीमतें कम होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.
गोवा (Goa), पुणे (Pune), पोर्ट ब्लेयर (Port Blair), श्रीनगर (Srinagar) और बागडोगरा जैसे 23 से अधिक सिविल एन्क्लेव हैं, जहां घरेलू विमान सेवाएं संचालित होती हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि 80 से कम सीटों की अधिकतम क्षमता वाले विमानों को लैंडिंग शुल्क से छूट देने पर विचार किया जाए.