जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाली SpiceJet की फ्लाइट में उठा धुआं, आनन-फानन में दिल्ली लौटना पड़ा वापस
Smoke in SpiceJet flight: फ्लाइट ने सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी थी और जब वह 5000 फीट की ऊंचाई पर थी तो यह वाकया हुआ.
Smoke in SpiceJet flight: घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) की दिल्ली से जबलपुर की फ्लाइट में आज धुआं उठने के चलते विमान को शनिवार सुबह दिल्ली एयपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. पैसेंजर्स की तरफ से धुआं उठने का दावा करने के बाद फ्लाइट को वापस उतारा गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट ने सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी थी और जब वह 5000 फीट की ऊंचाई पर थी तो यह वाकया हुआ. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, SG-2862 फ्लाइट सुबह 7 बजे वापस दिल्ली लौटी.
सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा गया
खबर के मुताबिक,फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी पैसेंजर्स को उतारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि 2 जुलाई 2022 की सुबह SpiceJet Q400 एयरक्राफ्ट के केबिन क्रू मेंबर्स ने धुआं (Smoke in SpiceJet fligh) उठने की बात पायलट को बताई और पायलट ने तुरंत दिल्ली लौटने का फैसला किया. एक पैसेंजर ने बताया कि तब प्लेन के अन्दर पैनिक सिचुएशन हो गई थी. लोगों को सांस लेने में थोड़ी कठिनाई होने लगी थी.
पटना में भी हुआ था वाकया
आज से पहले भी 19 जून को स्पाइसजेट की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में स्थानीय लोगों ने आग की खबर पटना एयरपोर्ट और स्थानीय अधिकारियों को दी. विमान को पटना वापस उतारना पड़ा था. इसके पीछे टेक्निकल खराबी वजह बनी थी. इसमें सवार सभी 185 पैसेंजर्स को सुरक्षित विमान (SpiceJet) से बाहर निकाल लिया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें