पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर का सबसे अधिक असर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें चलाने वाली एयरलाइंस पर पड़ा है. सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने हालात को देखते हुए अपने 96 फीसदी विमानों को अप्रैल 2020 के अंत तक नहीं उड़ाने का फैसला लिया है. सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने 147 में से 138 विमानों को ग्राउंड करने का ऐलान किया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट एयरलाइंस के विमान भी ग्राउंड किए गए

एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि सिंगापुर एयरलाइंस ग्रुप की बजट एयरलाइंस स्कूट ने भी अपने फ्लीट में मौजूद 49 में से 47 विमानों को नहीं उड़ाने का फैसला लिया गया है.  ज्यादातर देशों की ओर से अपनी अपनी सीमाओं को सील कर दिए जाने के चलते सबसे अधिक असर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर पड़ा है.  

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर लगी रोक

DGCA ने कहा, 22 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे से किसी भी विदेशी हवाईअड्डे से भारत के किसी भी हवाईअड्डे के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान उड़ान ना भरे. यह निर्देश 29 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.  साथ ही नियामक ने कहा है कि 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे (23 मार्च 1:30 एएम) के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से किसी भी यात्री, भारतीय या विदेशी को भारत की धरती पर उतरने नहीं दिया जाएगा.

 

घरेलू फ्लाइटों में भी आएगी कमी

जिन्होंने घरेलू हवाई यात्रा का प्लान बनाया है उनके लिए राहत की खबर है. डीजीसीए (DGCA) ने घरेलू फ्लाइटों को चलाने का ऐलान किया है. वहीं सभी एयरपोर्ट (Airport) को भी पूरी तरह से ऑप्रेशनल रखने की बात कही गई है.  हालांकि आने वाले दिनों में घरेलू फ्लाइटों की संख्या में भी कमी करने पर विचार किया जा रहा है.