एयरपोर्ट पर सस्ती चाय और खाने-पीने की चीजें मिलेंगी, अलग से होगा MRP पर मिलने वाली चीजों का स्टॉल
एयरपोर्ट पर अब सस्ती चाय और स्नैक्स का स्वाद घरेलू हवाई यात्री उठा सकेंगे. दरअसल, देशभर के कुछ एयरपोर्ट जिन्हें सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, वहां खाने-पीने की चीजें MRP पर बेचने का फैसला किया गया है. इसके लिए बकायदा वहां अलग से स्टॉल लगे होंगे. यह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को यात्रियों से एयरपोर्ट पर मनमानी कीमत वसूलने की शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, AAI के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
अधिरकारी ने कहा कि फिलहाल कुछ काउंटर खुले हैं जहां सस्ते दाम पर पैकिंग वाले पीने का पानी और अन्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराए गए हैं. एयरपोर्ट पर अधिक कीमत वसूलने का मामला कई सांसदों ने संसद में भी समय-समय पर उठाया है. अधिक कीमत वसूली का वाकया इसी साल मार्च में एक बार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ हुआ था. उन्होंने अपने टि्वटर पोस्ट में लिखा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर जब उन्होंने चाय पीनी चाही तो कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से उन्होंने चाय लेने से मना कर दिया.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने कहा कि सस्ते दाम पर मिलने वाली इन चीजों के अलग से काउंटर 90 से भी अधिक एयरपोर्ट पर खुलेंगे. इनमें बड़े एयरपोर्ट जैसे- नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु शामिल नहीं किए जाएंगे क्योंकि इन्हें निजी कंपनियां चलाती हैं. अधिकारी का कहना है कि अब वो दौर खत्म हो गया जब सिर्फ एलीट क्लास ही हवाई सफर करते थे. अब समाज के हर वर्ग के लोग खासकर UDAN योजना के बाद सफर करने लगे हैं. ऐसे में सस्ते काउंटर लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे. काउंटर के लिए टेंडर जल्द जारी होंगे.
भारत में हवाई यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर में सालाना आधार पर पिछले तीन-चार सालों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. डीजीसीए के मुताबिक बीते जुलाई में घरेलू विमान कंपनियों ने 1.60 करोड़ यात्रियों को अपने गंतव्य शहर तक पहुंचाया है. सालाना आधार पर समान अवधि में इसमें 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.