तिरुवनंतपुरम से सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान, Scoot Airlines शुरू की यह सर्विस
तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है, जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी. दो अन्य शहर कोयंबटूर और विशाखापट्टनम है.
जेट एयरलाइंस संकट से विमानन इंडस्ट्री अभी उभर नहीं पाई है. इसके संकट के समाधान के प्रयास जारी हैं. उधर, भारत में विमानन क्षेत्र की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए दो अन्य विमानन कंपनियों ने भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है.
राष्ट्रीय विमानन कंपनी की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर बेलगाम से पुणे और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है. ये उड़ानें 15 मई से शुरू होंगी. एयरलाइन सप्ताह में छह उड़ानों का परिचालन करेगी. नई सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत शुरू की जा रही हैं. इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है.
एलायंस की उड़ान संख्या 9आई-513 बेंगलुरु से दोपहर 2:15 पर रवाना होगी और 3:40 बजे बेलगाम (कर्नाटक) पहुंचेगी. वहां से 4.05 बजे रवाना होकर 5:20 बजे पुणे पहुंचेगी.
इसी तरह उसकी पुणे उड़ान 9 आई-514 शाम 5:45 बजे बेलगाम से रवाना होकर 7:05 बजे वहां पहुंचेगी. वहां से यह 7:30 बजे रवाना होकर 9:10 बजे पहुंचेगी. मंगलवार को इस उड़ान का परिचालन नहीं होगा.
सिंगापुर-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर स्कूट की उड़ान सेवा शुरू
सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं, एयरलाइन अगले महीने से लखनऊ से परिचालन बंद करने की तैयारी में है. ग्राहकों की संख्या कम होने के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया.
एयरलाइन ने कहा कि पहली उड़ान मंगलवार को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर रवाना हुई और त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब दस बसे पहुंची.
तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है, जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी. दो अन्य शहर कोयंबटूर और विशाखापट्टनम है. इससे पहले समूह की अन्य अनुषंगी कंपनी सिल्कएयर सिंगापुर - तिरुवनंतपुरम मार्ग पर परिचालन करती थी.
स्कूट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विनोद कनन ने कहा, सिल्कएयर की सेवाओं को स्कूट को देने के पीछे का इरादा सिंगापुर एयरलाइंस समूह के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना और मांग के हिसाब से क्षमता को पूरा करना है.
वर्तमान स्कूट देश में आठ शहरों से उड़ान भर रही है, इनमें अमृतसर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, तिरुचिरापल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. हालांकि, लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं 29 जून के बाद बंद हो जाएंगी.