नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नए टर्मिनल की आधारशिला रखी. यह टर्मिनल करीब 17,029 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाला है. भीड़भाड़ के समय यह टर्मिनल अधिकतम 2,100 यात्रियों को संभाल सकता है. इस टर्मिनल की सालाना क्षमता 30 लाख यात्रियों की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी सिंधिया ने ट्वीटर पर कहा, “आंध्र प्रदेश पारंपरिक त्योहारों, कलाओं और हस्तशिल्प के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार इस विरासत का संरक्षण और प्रोत्साहन करेगा.” नागर विमानन मंत्री के अनुसार, नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल की तुलना में चार गुना बड़ा होगा. इसे कई पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों से लैस किया जाएगा.

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे आंध्र प्रदेश का राजमुंदरी एक बड़े और बेहतर #राजमंड्रीएयरपोर्ट टर्मिनल के साथ नए क्षितिज की ओर बढ़ रहा है. नये टर्मिनल का विकास 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. 17,029 वर्गमीटर क्षेत्र पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो मौजूदा टर्मिनल के आकार का 4 गुना होगा.यह पीक आवर्स के दौरान 2100 से अधिक यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा, जो टर्मिनल की वर्तमान क्षमता से 9 गुना अधिक है.मुझे यकीन है कि कनेक्टिविटी का यह नया युग स्थानीय पर्यटन, निवेश और कृषि व्यापार में अवसर खोलेगा.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत @JM_Scindia जी ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के पूर्व पूजा अर्चना एवं टर्मिनल का अवलोकन किया.