भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार पुरवार जेट एयरवेज (Jet Airways) के अंतरिम बोर्ड के प्रमुख पद के लिए संभावित लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं. यह जानकारी आईएएनएस को सूत्रों से मिली है. घटनाक्रम को करीब से जानने वालों के अनुसार, अंतरिम बोर्ड के प्रमुख पद के लिए अन्य नामों में जानकी बल्लभ और अरुंधती भट्टाचार्य के नाम शामिल हैं. दोनों SBI के पूर्व चेयरपर्सन हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के सूत्रों ने बताया कि पुरवार के बोर्ड के प्रमुख बनने की संभावना अधिक है और वह जेट बोर्ड के दो नामितों में एक हो सकते हैं. जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी के सोमवार को इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुए हैं. दूसरे रिक्त पद अन्य कर्जदाता आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या यस बैंक में से एक के पास जा सकता है.

इससे पहले एसबीआई की अगुवाई में जेट एयरवेज के कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विचार-विमर्श कर एक योजना बनाई है. बैंकों के समूह ने अंतरिम समिति का प्रभार ग्रहण किया और कर्जदाताओं द्वारा एयरलाइन के तात्कालिक मसलों का समाधान करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की आपात राहत प्रदान की गई है.

ईंधन के दाम में बढ़ोतरी और भारी प्रतिस्पर्धा के कारण जेट एयरवेज पिछले 6 महीनों से नकदी संकट से जूझ रही है. कंपनी ने पट्टेदारों, हवाईअड्डा संचालकों और तेल कंपनियों को भुगतान करने में भी देरी की है. इसके अलावा कंपनी के कार्यबल के हिस्से को भुगतान करने और कंपनी के संचालन को बनाए रखने में भी मशक्कत करनी पड़ी है.