राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर का डाटा हुआ लीक, कंपनी ने ग्राहकों से मांगी माफी, ये है पूरा मामला
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों की डाटा लीक की जानकारी की बात साझा की है और इसे लेकर चिंता भी जाहिर की है. कंपनी ने डाटा लीक मामले पर ग्राहकों से माफी भी मांगी है.
Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के डाटा लीक होने की खबर सामने आई है. कुछ अनधिकृत लोगों की पहुंच यूजर्स की सूचनाओं तक हो गई, ऐसा मामला सामने आया है. इसे लेकर एयरलाइन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी भी दी है और ग्राहकों से इस डाटा लीक को लेकर माफी भी मांगी है. बता दें कि 7 अगस्त से कंपनी ने परिचालन शुरू किया था और एक ही महीने के अंदर कंपनी में ग्राहकों की जानकारी लीक होने की खबर सामने आ रही है. हालांकि कंपनी ने इस बात के लिए ग्राहकों से माफी मांगी है और खुद ही सीईआरटी-इन (CERT-in) को इस मामले की जानकारी दे दी है.
ग्राहकों का डाटा हुआ लीक!
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को लॉग-इन और साइन अप सेवाओं को लेकर कुछ अस्थायी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई. एयरलाइन ने जानकारी दी कि इस तकनीकी खराबी के चलते अकासा एयर के पंजीकृत यूजर्स की सूचनाएं जैसे कि नाम, लिंग, ई-मेल, पता और मोबाइल नंबर अनधिकृत लोगों को मिल गईं.
कोई और डाटा नहीं हुआ लीक
एयरलाइन ने अपने बयान में बताया कि उपरोक्त सूचनाओं के अलावा कोई और सूचना लीक नहीं हुई है. अकासा एयर के सह संस्थापक और चीफ इन्फोर्मेशन ऑफिसर आनंद श्रीनिवासन ने कहा कि एयरलाइन के लिए सिस्टम सिक्योरिटी और ग्राहक जानकारी की सुरक्षा सबसे ऊपर है.
सितंबर के अंत तक उड़ान भरेंगी इतनी फ्लाइट्स
बता दें कि एयरलाइन कंपनी अकासा एयर सितंबर महीने के अंत तक 150 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानों के परिचालन की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने हाल ही में बेंगलूरु-मुंबई रूट पर अपनी उड़ानें शुरू की थी और अब कंपनी बेंगलूरु-कोच्चि, बेंगलुरु-मुंबई और मुंबई-अहमदाबाद पर सेवाएं दे रही है.