InterGlobe Aviation Latest Update: इंटरग्लोब एविएशन यानी कि इंडिगो के को-प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी ने अपनी पेरेंट कंपनी इंडिगो में 2.74 फीसदी की हिस्सेदारी की बेच दिया है. राकेश गंगवाल और पत्नी ने 2005 करोड़ रुपए के लिए अपनी 2.74 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. दोनों ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए ये हिस्सेदारी बेच दी. बता दें कि इस साल फरवरी महीने में गंगवाल ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया था और बयान दिया था कि वो अगले 5 सालों में धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे. राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया के साथ मिलकर कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airline) की शुरुआत की थी. 

NSE के साथ साझा की जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, राकेश गंगवाल और पत्नी ने अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के साथ साझा की है. एनएसई के पास उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक, राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने कुल 1.05 करोड़ शेयर बेचे हैं, जो कि कंपनी का 2.74 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. 

कितनी वैल्यू में बेची हिस्सेदारी

ये शेयर 1886.47-1901.34 प्रति शेयर की रेंज में बेचे गए हैं. इन सभी शेयरों की ट्रांजैक्शन वैल्यू 2004.77 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जून तिमाही के मुताबिक, गंगवाल और उनका परिवार 36.61 फीसदी स्टेक होल्ड करता था. जिसमें राकेश गंगवाल का स्टेक 14.6 फीसदी और शोभा गंगवाल का स्टेक 8.39 फीसदी था. इसके अलावा बाकी की हिस्सेदारी चिंकेरपूर फैमिली ट्रस्ट के पास थी. 

राहुल भाटिया के पास कितनी हिस्सेदारी

वहीं राहुल भाटिया और उनके रिश्तेदार इंडिगो में 38 फीसदी एंटिटी होल्ड करते हैं. बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन घरेलू और इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराती है. इसे कम लागत वाली एयरलाइन भी माना जाता है. कंपनी की ओर से कम कीमत पर सस्ता हवाई सफर का मजा लिया जा सकता है.