घना कोहरा होने से कई ट्रेनों और फ्लाइट्स पर असर, जारी की गई एडवाइजरी
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते फ्लाइट और ट्रेन की सेवाओं पर असर पड़ा है. कई हवाईअड्डों पर घना कोहरा होने के चलते विजिबिल्टी काफी कम रह गई है. सोमवार को कई ट्रेनें जहां घंटों देरी से दिल्ली पहुंची वहीं देश के कई हिस्सों में आने और जाने वाली फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. ऐसे में अपनी ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें तो बेहतर होगा.
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते फ्लाइट और ट्रेन की सेवाओं पर असर पड़ा है. कई हवाईअड्डों पर घना कोहरा होने के चलते विजिबिल्टी काफी कम रह गई है. सोमवार को कई ट्रेनें जहां घंटों देरी से दिल्ली पहुंची वहीं देश के कई हिस्सों में आने और जाने वाली फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. ऐसे में अपनी ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें तो बेहतर होगा.
SpiceJet ने जारी की एडवाइजरी
बजट एयरलाइंस स्पासइजेट (SpiceJet) ने WeatherUpdate जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम और विजिबिल्टी कम होने के चलते वाराणसी (Varanasi), डिब्रुगढ (Dibrugarh) और जम्मू (Jammu) जाने वाली और वहां से चलने वाली फ्लाइटों की सेवाओं पर असर पड़ा है. कई फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. ऐसे में एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके जी एयरपोर्ट के लिए निकलने की सलाह दी है. 24 घंटे और सातों दिन कभी भी कस्टम करेयर हेल्पलाइन नम्बर 91-9871803333 या 91-9654003333 पर फोन कर सकते हैं.
एयर इंडिया खास तकनीक का कर रहा है इस्तेमाल
कोहरे के दौरान फ्लाइटों को कम विजिबिल्टी में भी उड़ाने के लिए एयर इंडिया (Air India) खास तौर पर CATIII तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इस तकनीक के जरिए 50 मीटर की विजिबिल्टी में भी फ्लाइट को उड़ाया जा सकता है. एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए टोल फ्री नम्बर 18602331407 पर फोन करें.
विस्तारा ने कैंसिल की फ्लाइट
बजट एयरलाइसं Vistara ने एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समय से कुछ पहले घर से निकलें. साथ ही एयरलाइंस ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट का स्टेटस देख कर ही घर से निकलनें की सलाह दी है. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस देखने के लिए आप http://airvistara.com पर लागइन कर सकते हैं. इसके अलावा UK <flight no> लिख कर इस नम्बर पर 9289228888 एक SMS भेजा जा सकता है. मौसम के चलते सबसे अधिक असर किन एयरपोट्स पर पड़ा है इसकी जानकारी के लिए विस्तारा एयरलाइंस का ट्वीटर हैंडल चेक करें.
IndiGo एयरलाइंस ने कही ये बात
IndiGo एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट के लिए घर से निकलें. IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए ST <flight no.><flight date> लिख कर इस नम्बर पर 566772 SMS करें. आपको अपनी फ्लाइट का स्टेटस पता चलेगा.
रेलवे की सेवाएं भी प्रभावित
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम और घना कोहरा होने के चलते भारतीय रेलवे (Indian railways) की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनें सोमवार को घंटों देरी से दिल्ली पहुंची.
- दिल्ली आने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा सबसे अधिक असर
- ट्रेन नम्बर 15707 कटिहार - अमृतसर एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12397 गया - नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12565 दरभंगा - नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.45 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12955 डिब्रुगढ़ - दिल्ली ब्रहम्पुत्र मेल 3.00 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12553 बरौनी - नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12427 रीवा- आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 3.45 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12381 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.00 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 22419 गाजीपुर - आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12919 अम्बेडकर नगर - कटरा मालवा एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 12715 नांदेड - अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 6.45 घंटे लेट
- ट्रेन नम्बर 14013 सुलतानपुर - आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट