इंतजार खत्म! जानें सबसे ताकतवर राफेल की 5 खूबियां, पाकिस्तान-चीन की नाक में कर देगा दम
फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है. वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. भारतीय वायुसेना (IAF) को आज अपना पहला राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान मिल गया है.
फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है. वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. भारतीय वायुसेना (IAF) को आज अपना पहला राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान मिल गया है. आज से वायुसेना की ताकत दोगुनी हो गई है. राफेल को रिसीव करने खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) फ्रांस पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेरीनेक स्थित डसॉ एविएशन प्लांट का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल आने से हमारी क्षमता और शक्ति दोनों बढ़ी है. भले ही देश को राफेल मिल गया है, लेकिन अभी राफेल को फ्रांस से हिंदुस्तान आने के लिए अगले साल मई तक का इंतजार करना पड़ेगा.
क्या है विमान की खासियत
भारत सरकार ने साल 2016 में 36 लड़कू विमान की खरीद के लिए फ्रांस से करार किया था. डील के बाद से ही पाकिस्तान-चीन घबराए हुए हैं. राफेल के आने से भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा. राफेल की खूबी है कि वो हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले के साथ परमाणु हमले करने में भी सक्षम हैं. ये विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान के साथ हवा से हवा में मिसाइल दाग सकता है.
खौफजदा हैं पाकिस्तान और चीन
राफेल की डील के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था और समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस जाकर इसे रिसीव किया है. बता दें, फ्रांस से आने वाले 36 विमानों को दो स्क्वाड्रन में बांटा जाएगा. एक स्क्वाड्रन में 16 से 18 लड़ाकू विमान रखे जाते हैं. भारत के राफेल से पाकिस्तान और चीन खौफजदा हैं. क्योंकि, राफेल की पहले स्क्वाड्रन को पाकिस्तान से मुकाबले के लिए अंबाला में और दूसरे को चीन से मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल के हाशिमपुरा में तैनात किया जाएगा.
हजारों किलो वजन उठाने में सक्षम
युद्ध हो या फिर आपदा राफेल विमान दोनों के लिए ही बेहद उपयोगी है. राफेल विमान एक बार में 26 टन (26 हजार किलोग्राम) वजन को ले जाने में सक्षम है. यह विमान 36 से 60 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और यहां तक महज एक मिनट में पहुंच सकता है. भारतीय वायुसेना के पास अब तक ऐसा कोई विमान नहीं है, जो एक बार फ्यूल भरने के बाद लगातार 10 घंटे की उड़ान भर सके, लेकिन राफेल के पास यह ताकत मौजूद है.
और क्या हैं राफेल की ताकत
राफेल की सबसे बड़ी ताकत है उसकी फायरिंग क्षमता. राफेल एक मिनट में 2500 राउंड फायरिंग कर सकता है. इस विमान के दोनों तरफ से 30mm के तोपगोले दागे जा सकते हैं. राफेल परमाणु हमले, एंटी शिप अटैक, टोही क्षमता, क्लोज एयर सपोर्ट, एयर डिफेंस और लेजर निर्देशित लंबी दूरी की मिसाइल के हमले में भी सक्षम है.