Port Blair airport: पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (VSI) एयरपोर्ट के उत्क्रोश एयरफील्ड को रात में विमान को उतारने और उड़ान भरने की सुविधा मिल गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एयरफील्ड लाइटनिंग सिस्टम (AFLS) का कार्य पूरा होने के बाद एयरपोर्ट इस सुविधा के साथ तैयार है. 

एयरपोर्ट में किया गया है बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय तथा अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजू बालकृष्णन की निगरानी में आईएनएस उत्क्रोश में विमानन बुनियादी ढांचे में 'प्रोजेक्ट MAFI' (एयरफील्ड बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण) के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. 

खराब मौसम में भी उतरेंगे विमान

कमांड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निजी एयरलाइन संचालकों से पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर रात में विमान उतारने और उड़ान भरने की सुविधाओं का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया. 

हवाई अड्डा निदेशक देवेंद्र यादव ने कहा, "वीएसआई हवाई अड्डा अब आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस है जिनसे रात, खराब मौसम एवं निम्न दृश्यता की स्थिति में विमानों का सुचारू परिचालन हो पायेगा."