मिलिंद देवड़ा ने नागर विमानन मंत्री नायडू को लिखी चिट्ठी, मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग वाली घटना की जांच का अनुरोध
मुंबई एयरपोर्ट पर बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया था. मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एक ही समय पर दो विमान आ गए थे. इस घटना की विस्तृत जांच कराने के लिए मिलिंद देवड़ा ने नवनियुक्त नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू को एक चिट्ठी लिखी है.
महाराष्ट्र की राजनीति का मजबूत चेहरा माने जाने वाले मिलिंद देवड़ा ने नवनियुक्त नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू को एक चिट्ठी लिखी है. इस लेटर के जरिए उन्होंंने पिछले मुंबई एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग वाली घटना को लेकर जांच कराने का आग्रह किया है. बता दें कि नायडू पहले ही ज़ी बिजनेस को साक्षात्कार में हवाई किराए और सुरक्षा को प्राथमिकता दे चुके हैं.
क्या थी मुंबई एयरपोर्ट की घटना
मुंबई एयरपोर्ट पर बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया था. मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर एक ही समय पर दो विमान आ गए थे. इनमें एक विमान एयर इंडिया और दूसरा इंडिगो का था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में साफतौर पर ये देखा जा सकता है कि रनवे पर एक विमान उतर रहा है, वहीं उसके आगे दूसरा विमान उड़ान भरता दिख रहा है.
वीडियो में देखा गया कि एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ाने भरने के लिए रनवे पर तेजी से आगे बढ़ रही है, तो वहीं उसी रनवे पर पीछे की ओर इंडिगो की फ्लाइट लैंड कर रही है. गनीमत रही कि जब तक इंडिगो की फ्लाइट एयर इंडिया के करीब पहुंची, तब तक एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब इस घटना को लेकर मिलिंद देवड़ा ने नागर विमानन मंत्री नायडू को पत्र लिखकर घटना की जांच विस्तार से कराने का अनुरोध किया है.
कौन हैं मिलिंद देवड़ा
मिलिंद मुरली देवड़ा मौजूदा समय में राज्यसभा के सदस्य हैं. इससे पहले वो भारत सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. 15वीं लोकसभा के सबसे युवा सदस्य के रूप में ही मिलिंद देवड़ा को पहचान मिली. वे महज 27 साल की उम्र में सांसद बन गए थे. मिलिंद देवड़ा कांग्रेस में अखिल भारतीय संयुक्त कोषाध्यक्ष की भूमिका में भी रह चुके है. वे मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लेकिन इसी साल उन्होंने कांग्रेस से अपना नाता खत्म कर दिया और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए.